देहरादून की खूबसूरती को चार चांद लगाने के लिए अब स्मार्ट सिटी के तर्ज पर स्मार्ट फ़ूड स्ट्रीट बनाने की योजना तैयार की जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने देश भर में कुल 100 स्मार्ट स्ट्रीट फूड बनाने की घोषणा की है, जिसके तहत उत्तराखंड में 4 से 5 पांच फ़ूड स्ट्रीट बनेगी।
मिली जानकारी के अनुसार,देहरादून में होटल सोलेटियर के सामने फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी भूमि पर यह फ़ूड स्ट्रीट बनाने की तैयारी है। जिसके लिए नगर निगम देहरादून ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बना ली है।
इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग एक करोड़ व नगर निगम 2 करोड़ रुपये खर्च करेगा।