श्रीनगर में हुई आयशर डीलर की ओपनिंग

श्रीनगर में हुई आयशर डीलर की ओपनिंग जिससे अब श्रीनगर के वाहन मालिकों को उनके क्षेत्र में ही आयशर की सर्विस, सेल व पार्ट की सुविधा मिलेगी इसके साथ-साथ ऑनसाइट सर्विस की सुविधा भी दी जाएगी जिससे कहीं भी गाड़ी खराब होने पर वही रिपेयर हो जाया करेगी | इस इनॉग्रेशन प्रोग्राम में डीलर प्रिंसिपल जयकरणवीर सिंह कपूर/ परमजीत सिंह कपूर, एलएमडी एएसएम
अभिषेक अधिकारी, बस सीएसएम उदितांशु कांडपाल/देवाशीष डे, एलएमडी सीएसएम शुभम शर्मा, मार्केटिंग हेड पीयूष प्रधान, टीपर हेड अभिषेक मेहरा, बस डीएसएम मनीष अग्रवाल, एचडी डीएसएम मनोज आर्य, एचआर तनुजा कंडवाल आदि मौजुद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *