बिजली कटौती पर अधिवक्ता ने पीएम सीएम पर की विवादित पोस्ट,कहे अपशब्द, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिजली की घोषित कटौती पर भड़के एक अधिवक्ता ने बीते रात बुधवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द बोले जिसके बाद अधिवक्ता को गिरफ्तार किया गया है।  दरअसल, बीते रात बुधवार को अधिवक्ता ने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर दोनों को अपशब्द कहे। देर रात में उसकी पोस्ट देखकर लोगों ने विरोध किया। पुलिस ने डायल 112 की सूचना और एक्स पर शिकायत का संज्ञान लेकर अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कोतवाली में काफी देर उससे पूछताछ की।  इंदिरापुरम पुलिस ने जानकारी दी कि वसुंधरा सेक्टर 13 में रहने वाले हिमांशु कौशिक दिल्ली पटियाला कोर्ट में अधिवक्ता है। 19 जून की रात उन्होंने भीषण गर्मी के बीच लगातार हो रही बिजली कटौती पर जमकर भड़ास निकाली। आरोपी ने एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द शब्द बोले। इसके आगे उन्होंने लिखा कि भीषण गर्मी में आप दोनों देश और प्रदेश को संभाल नहीं सकते हैं। आरोपी ने अपने मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली-गलौज भी की। उनके इस ट्वीट से पहले भी अकाउंट पर कई आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई हैं। अधिकांश लोगों ने उनकी पोस्ट पर ही अपना विरोध दर्ज कराया जबकि पुलिस का कहना है कि डायल 112 पर सबसे ज्यादा लोगों ने कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इंदिरापुरम पुलिस ने भी तत्काल मुकदमा दर्ज कर अधिवक्ता हिमांशु कौशिक को देर रात में ही घर से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *