श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल रोहालकी बहादराबाद के अलीपुर रोड स्थित का वार्षिक समारोह 25 फ़रवरी को धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन हरीश रावत, स्कूल की प्रधानाचार्य रविंद्र कौर और वाइस प्रिंसिपल मेघा गौतम और संस्था के डायरेक्टर रजनीश चौहान, रीजनल इंचार्ज राजन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई। क्लासिकल और राजस्थानी डांस की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। जिसे देखकर दर्शक भाव हो उठे।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि हरीश रावत ने कहा कि अच्छे संस्कार अच्छा समाज बनाते हैं और ऐसे में इस तरह के स्कूल बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा कर रहे हैं जो की एक अच्छे भविष्य का संकेत हैं। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की।
समारोह के अंत में प्रिंसिपल रविंद्र कौर ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।