आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस के लिए बड़ी गुड न्यूज़ आई है। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से फिट कह दिया गया है। इस बात की जानकारी बोर्ड ने मंगलवार को दी। इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को खिलाड़ी के फिट होने की बात कही थी। गौरतलब है कि चोट की वजह से टीम इंडिया से दूर चल रहे पंत पिछले कुछ वक्त से बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे, जहां 26 वर्षीय खिलाड़ी को रिहैब के साथ-साथ अभ्यास करते भी दिखाई दिए थे और वह पूरी तरह फिट हो गए हैं और आईपीएल 2024 में वापसी के लिए तैयार हैं।
पंत को फिट कहते हुए बीसीसीआई ने कहा कि , “30 दिसंबर, 2022 को रूड़की, उत्तराखंड के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने के रिहैब से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी आईपीएल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है।”