प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को आग लगने की बड़ी घटना सामने आयी। बताया जा रहा है कि यहां महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पैटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी।
कैंपों में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में आने से फटे। जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बनी। बताया जा रहा है कि इस आग की चपेट में 25 से अधिक टैंट आए।
आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग लगने के कारण और नुकसान की अभी जानकारी सामने नहीं आयी है।
योगी आदित्य नाथ ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आगजनी की घटना को संज्ञान में लेकर स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए।