भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल अभी कांग्रेस प्रत्याशी से लगातार आगे चल रही है। उन्होंने 5400 की बढ़त बना ली है। कांग्रेस की अमरेश देवी बालियान अभी पीछे चल रही हैं। कुछ वार्डों में मुकाबला बेहद रौचक सामने आया है। उधर शिवालिकनगर पालिका में कांग्रेस के महेश प्रताप राणा भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा से आगे चल रहे हैं।