दवा निर्माता कंपनी पर छापामारी की गई

रिपोर्टर योगेश शर्मा

हरिद्वार जनपद के सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर IIDC में मुखबिर की सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक अनिता भारती , CDSCO सब जोन देहरादून, हरिद्वार पुलिस एवं NCB दिल्ली की टीम ने साथ मिलकर संयुक्त रूप से एक दवा निर्माता कंपनी पर छापामारी की गई है। छापेमारी के दौरान सुनील कुमार वर्मा मौके पर मौजूद मिला पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो ही इस कंपनी का मालिक है औऱ समस्त कार्य उसकी देख रेख में ही हो रहे हैं। गहनता से जाँच करने पर पता चला की कंपनी के पास दवा निर्माण का कोई लाइसेंस नहीं है। फ़ूड के लाइसेंस पर वो अवैध रूप से दवा निर्माण कर रहा है।

आपको बता दें की एक नारकोटिक्स केस की जाँच के दौरान NCB की टीम को उपरोक्त व्यक्ति के बारे में सूचना मिली जिसके आधार पर उन्होंने यहाँ दबिश दी। औऱ अवैध रूप से बनायी जा रही नारकोटिक्स दवाओं की जाँच की, जाँच में कुछ दवाओं में नारकोटिक्स पाए जाने की संभावना होने के चलते दवाओं औऱ कच्चे माल को सील कर अग्रिम जाँच के लिए अपने साथ ले गयी। राज्य औऱ केंद्रीय ड्रग विभाग की टीम ने भी दवाईओं के नमूने लेकर जाँच के लिए लैब भेजे हैं। रिपोर्ट आने पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के प्राबधानों के अनुरूप कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। NCB की टीम ने कम्पनी को सील कर मालिक को हिरासत लेकर दिल्ली रवाना हो गयी है।


पकड़ा गया आरोपी-
सुनील कुमार वर्मा पुत्र श्री चैन सुख निवासी बुलंदशहर उत्तरप्रदेश

NCB टीम –
इंस्पेक्टर पारस नाथ
सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार एवं अजीत सिंह मीणा
सिपाही अमन शर्मा

राज्य ड्रग विभाग की टीम-
अनीता भारती ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार
हरीश सिंह ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार
मेघा ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार
अमित कुमार आज़ाद ड्रग्स इंस्पेक्टर रुद्रप्रयाग
ऋषभ धामा ड्रग्स इंस्पेक्टर टिहरी

केंद्रीय ड्रग्स विभाग की टीम –
कमल हलदार – सहायक औषधि नियंत्रक CDSCO
डॉ.मनीष कुमार, अंजन कुमार एवं महेन्द्र सिंह ड्रग्स इंस्पेक्टर CDSCO

पुलिस टीम –
सब इंस्पेक्टर – नरेंद्र सिंह सिडकुल थाना
कांस्टेबल कुलदीप डिमरी, कुलदीप सिं, सुनील सैनी एवं अनिल कंडारी।

NCB टीम –
इंस्पेक्टर पारस नाथ
सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार एवं अजीत सिंह मीणा
सिपाही अमन शर्मा

राज्य ड्रग विभाग की टीम-
अनीता भारती ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार
हरीश सिंह ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार
मेघा ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार
अमित कुमार आज़ाद ड्रग्स इंस्पेक्टर रुद्रप्रयाग
ऋषभ धामा ड्रग्स इंस्पेक्टर टिहरी

केंद्रीय ड्रग्स विभाग की टीम –
कमल हलदार – सहायक औषधि नियंत्रक CDSCO
डॉ.मनीष कुमार, अंजन कुमार एवं महेन्द्र सिंह ड्रग्स इंस्पेक्टर CDSCO

पुलिस टीम –
सब इंस्पेक्टर – नरेंद्र सिंह सिडकुल थाना
कांस्टेबल कुलदीप डिमरी, कुलदीप सिं, सुनील सैनी एवं अनिल कंडारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *