डीएवी पीजी कॉलेज ने विधिक जागरूकता शिविर का किया आयोजन

रिपोर्टर योगेश शर्मा

समाज को जागरूक करना है विधि के विद्यार्थियों की जिम्मेदारी

डीएवी पीजी कॉलेज के विधि विभाग द्वारा गुरुवार को अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में एकदिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को विधिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और उन्हें कानून की बुनियादी जानकारी उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कौशल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां एक प्राचार्य नहीं, बल्कि एक सीनियर लॉ छात्र के रूप में आपसे बात कर रहा हूं। विधि के विद्यार्थियों की समाज में अहम जिम्मेदारी होती है, वे सिर्फ कानून के जानकार नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले होते हैं। इसलिए ऐसे जागरूकता शिविर समाज और स्वयं की समझ को समृद्ध करने का माध्यम हैं। विधि विभाग की अध्यक्ष डॉ. पारुल दीक्षित ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विधि का विद्यार्थी समाज में एक अलग पहचान रखता है। अगर आपको कानून की जानकारी है, तो कोई भी आपको आसानी से भ्रमित नहीं कर सकता।

कानून जानना आत्मरक्षा का सबसे मजबूत माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने और न्यायप्रिय नागरिक बनने की अपील की। शिविर में विधि विभाग के अन्य शिक्षकों डॉ. विवेक त्यागी, राजेश दुबे, प्रतिमा सिंह, जेएस चांदपुरी और अपूर्व ने भी अपने अनुभव साझा किए और कानून के व्यावहारिक पक्षों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। शिविर के समापन पर डॉ. विवेक त्यागी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान शिवम भारद्वाज, सन्नी तिवारी, नवनियाल सिंह, मोहिना अंसारी, सुष्मित कौर, आर्यन शर्मा, शुभम जोशी, मुनीर आलम, चेतना घई, सुमित, कुनाल, इकरा, हर्षिता सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे उत्साह से शिविर में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *