रेलवे स्टेशन रूडकी पर नाराज होकर आई युवती को समझा बुझाकर परिजनों के किया सुपुर्द

रिपोर्टर योगेश शर्मा

संदिग्ध प्रतीत होने पर जीआरपी द्वारा की गई थी पूछताछ

रेलवे स्टेशन रुड़की पर प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर नियुक्त कर्मगणों को दौराने चैकिंग एक महिला निवासी- सहजवी थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर रेलवे स्टेशन रुड़की पर संदिग्ध अवस्था मे मिली। जिससे पूछताछ के दौरान कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाई। जिसपर कर्म0गणो द्वारा उपरोक्त महिला से शक्ति से पूछताछ की गई तो महिला द्वारा बताया गया कि मैं अपने घर से नाराज होकर रेलवे स्टेशन रुड़की पर आई हूं। जिसको विश्वास में लेकर कर्मगणों द्वारा चौकी जीआरपी रुड़की पर लाया गया और परिजनों के बारे में पूछताछ कर परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों को चौकी जीआरपी रुड़की पर बुलाया गया उपरोक्त महिला को समझा बुझाकर परिजनों के हवाले कर परिजनों के साथ घर भेजा गया।

पुलिस टीम
1-उ0नि0 प्रीति कर्णवाल प्रभारी चौकी जीआरपी रुड़की
2-का0 चंदकिरण
3-का0 प्रदीप सैनी
4-म0का0 शर्मिला
5-म0का0 सरयू सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *