रिपोर्टर योगेश कुमार
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद हरिद्वार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय (श्री प्रमेन्द्र डोबाल IPS ) के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक /नोडल अधिकारी ÀHTU हरिद्वार श्री सुरेन्द्र बलूनी जी के पर्यवेक्षण मैं प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह जी के प्रभार में
हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा घर से भागकर आए दो बच्चों को किया हर की पौड़ी से रेस्क्यू ।
जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दौराने तलाश गुमशुदा हर की पौड़ी क्षेत्र से दो बच्चों को रेस्क्यू किया गया जो कि लावारिश हालत में गंगा किनारे बैठे हुए थे।
टीम द्वारा बच्चों के पास जाकर जानकारी की गई तो बच्चों ने मौके पर अपने अपने नाम बताए जो कि क्रमशः (काल्पनिक)
- वंश पुत्र शीशपाल उम्र 12 वर्ष निवासी शास्त्री पार्क ( दिल्ली)
- दक्ष पुत्र ललित उम्र 13 वर्ष निवासी टांगरी अम्बाला (पंजाब)
उपरोक्त दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर AHTU कार्यालय लाया गया जहां पर प्रभारी महोदय द्वारा बच्चों की उचित काउंसलिंग की गई। एवम् बाद काउंसलिंग केदोनों बच्चों को चिकित्सा परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया बाद चिकित्सा परीक्षण के बच्चों को उचित संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर समिति द्वारा भी बच्चों की काउंसलिंग कराई गई तथा जब तक बच्चों के परिजन आ नहीं जाते तब तक बच्चों को खुला आश्रय गृह कनखल में आश्रय दिलवाया गया।
प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा बच्चों के परिजनों की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई।
टीम : जनपद हरिद्वार*
1 ASI देवेन्द्र कुमार
2 हेका0 राकेश कुमार
3 म0हे0का0 सुरजीत कौर
4 का0 मुकेश कुमार
5 का0 दीपक चन्द
6 म0का0 गीता