घर से भाग कर हरिद्वार आय तीन बालकों को AHTU हरिद्वार द्वारा किया गया रेस्क्यू ।।

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय (श्री प्रमेन्द्र डोबाल IPS ) के दिशा निर्देशन में/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ पुलिस उपाधीक्षक /नोडल अधिकारी ÀHTU हरिद्वार व के पर्यवेक्षण मैं *प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह जी के प्रभार में ।।।।। **

yogesh sharma
❇ आज दिनांक 4/9/2025 दौराने गुमशुदा तलाश /संदिग्ध महिला/पुरुष थाना कोतवाली क्षेत्र विभिन्न गंगा घाटों से तीन बालकों को अत्यंत दयनीय लावारिस अवस्था में रेस्क्यू किया जो विभिन्न परिस्थितियों के कारण घर छोड़ कर बिना बताए हरिद्वार आ गए जिन्होंने मौके पर पूछताछ के दौरान अपने विषय में निम्न जानकारी दी

  1. कृष्ण पुत्र स्वर्गीय बिंदा उम्र 14 वर्ष निवासी इस्लामाबाद अमृतसर पंजाब से लगभग एक महा पूर्व रेल के माध्यम से हरिद्वार आ गया था।
  2. अश्वनी पुत्र नीतू उम्र 14 वर्ष निवासी डगरोला बिजनौर उत्तर प्रदेश जो की एक सप्ताह पूर्व बस के माध्यम से हरिद्वार आया।
  3. निशु पुत्र राजू उम्र 12 वर्ष ग्राम दादी राम मिर्जापुर उत्तर प्रदेश जोकी चार दिवस पूर्व रेल के माध्यम से हरिद्वार आ गया था।
    ✳उक्त तीनों बालकों को तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां आवश्यक विधिक कार्यवाही/काउंसलिंग उपरांत तीनों बालकों को खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया।
    ❇ प्रभारी निरीक्षक महोदय के आदेश पर तत्काल टीम गठित कर तीनों बालकों के परिजनों की तलाश/संपर्क की कार्यवाही शुरू कर दी गई है यदि किसी को उक्त बालकों के विषय में कोई जानकारी मिले तो AHTU हरिद्वार के मोबाइल नंबर 8077137 481 पर संपर्क करें।
    ✳ टीम : जनपद हरिद्वार*
    1 मoउपoनिरीo रखी रावत
    2 अoउप निरीo देवेंद्र कुमार
    3 हेoकाo राकेश कुमार
    4हेoकाo विनीता सेमवाल
    5 काoदीपक चन्द
    6मoकाo शशिबाला
    7मoका0 गीता

।।।।।।।।।।।।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *