मकर संक्रांति स्नान पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे।

भीड़ नियंत्रण, घाटों पर निगरानी, यातायात संचालन तथा आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस बल सतर्क नजर आया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार फील्ड में रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस प्रशासन की सक्रियता एवं समन्वय से मकर संक्रांति स्नान पर्व श्रद्धा, शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराया गया।
