रिपोर्टर योगेश शर्मा
सभी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया कि फायर स्टेशन क्षेत्रान्तर्गत लगे फायर हाइड्रेटो को विशेष रूप से कार्यशील दशा में रखें। जल संस्थान के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें क्योंकि किसी अग्निकांड में आवश्यक कार्यवाही व राहत कार्यों के लिए जलापूर्ति महत्वपूर्ण होती है।

समय-समय पर जल संस्थान एवं फायर टीम संयुक्त रूप से निरीक्षण भी करते रहें। भविष्य में कहीं भी हाइड्रेट खराब दशा में पाए गए तो संबंधित कार्यवाही के लिए स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।

उक्त के अतिरिक्त निम्नलिखित निर्देश दिए गए-
1- फायर स्टेशनों में अधिक से अधिक जनशक्ति बनाए रखें।
2- आकस्मिक स्थिति में ही अवकाश को स्वीकृत करें एवं प्रयत्न करें कि लंबी अवधि के अवकाश अत्याधिक आवश्यकता होने पर ही किए जाएं।
3- किसी भी अग्निकांड के दौरान राहत दल में जनशक्ति का होना नितांत आवश्यक है।
4- फायर स्टेशन के सभी वाहनों को हमेशा क्रियाशील दशा में रखें। मुख्यालय द्वारा निर्धारित टास्क के अनुसार पीटी व्यायाम फायर ड्रिल आदि भी करवाते रहे।
5- व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं को भी नियमानुसार अनुसार हल करें।
6- अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी करें। अग्निकांड घटित होने पर सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायें।
उक्त मीटिंग में जनपद के सभी फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।
