पंडित केके शास्त्री ने बताया कि सनातन धर्म मे मंत्र, जप और तप का विशेष महत्व है। हिंदी पंचांग में इसके लिए कुछ तिथियों को बेहद खास माना जाता है। निकाय चुनाव से पहले ब्रह्मपुरी स्थित मनोकामना सिद्ध पीठ दुर्गा भैरव हनुमान मंदिर में सुमित चौधरी ने खुद की जीत को लेकर चिराग जलाया था। चुनावी परिणाम आने के बाद परिवार से साथ पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान देवी प्रशाद गुप्ता, पंडित अंकित द्विवेदी, अनुज त्रिपाठी, सुशीला देवी, बबलू गिरि, दिव्या चौधरी, विजय दिवाकर, गौरव, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
भीमगौड़ा वार्ड-छह से भाजपा पार्षद सुमित चौधरी ने परिवार के साथ मां दुर्गा भैरव हनुमान मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की है।
