रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडिम का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडिम का नाम बदले जाने के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम के गेट पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि सरकार ने वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलकर हरिद्वार के साथ पूरे देश की बेटियों का अपमान किया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार की असलियत सबके सामने उजागर हो गई है। कहा कि जब तक नाम बदलने का अध्यादेश वापिस नहीं होता तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह और महेश प्रताप राणा ने कहा कि वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने से एक राष्ट्रीय खिलाड़ी का अपमान हुआ है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली और वरिष्ठ नेता तीर्थपाल रवि ने कहा कि वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने से भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता जगजाहिर होती हैवरिष्ठ नेता मनोज सैनी ,सीपी सिंह और एनएसयूआई अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार स्टेडियम के नाम बदलकर राष्ट्रीय विभूतियों का अपमान कर रही है।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से बीएस तेजियान, कैलाश प्रधान, ब्लाक अध्यक्ष अमित नौटियाल, लव चौहान, सीपी सिंह, दिनेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, मनीराम बागड़ी, लक्ष्य चौहान, ईसम सिंह, रिजवान, निजाम पठान, अज्जू खान, गजे सिंह, अमर भारद्वाज, अक्षय नागपाल, भूपेंद्र वशिष्ठ, मृत्युंजय पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, रिषभ वशिष्ठ, यूथ कांग्रेस महासचिव शुभम जोशी, शानू गिरी, एलएस रावत, अरूण चौहान, सुनील चौहान, राव बिलावल, राव कासिफ, शक्ति कुमार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *