रोडवेज की एसी बसों का किराया आज से कम हो गया है। प्रदेश सरकार ने एसी बसों के किराये में 20 प्रतिशत की कमी करने के आदेश जारी किये हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए उत्तर प्रदेश की रोडवेज की एसी बसों का किराया 20 कम किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर से नया किराया लागू होगा। शीतकाल में बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए सरकार ने किराया घटाने का फैसला लिया है.
लोड फैक्टर में संभावित गिरावट और वातानुकूलन संयंत्र के कार्यशील न रहने की वजह से परिवहन निगम को किराया कम करने का निर्देश दिया गया है