अपराधी कितना भी शातिर हो लेकिन पुलिस से नही बच सकता है। पुलिस के हाथ बदमाशों के गिरेबां तक पहुंच ही जाते है। ऐसा ही कुछ मंगलौर कोतवाली पुलिस ने 24 साल के शादाब की गुमशुदगी के मामले में किया। पुलिस ने शादाब के पिता मुस्तकीम की तहरीर पर शादाब की तलाश शुरू की तो उसके अवैध संबंधों के बाद हत्या किए जाने का खुलाया किया।
घटनाक्रम के मुताबिक कोतवाली मंगलौर पर मुस्तकीम निवासी मलकपुरा कोतवाली मंगलौर ने स्वयं के पुत्र शादाब उम्र 24 वर्ष के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में कोतवाली मंगलौर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस गुमशुदा युवक की तलाश में जुट गई। पुलिस ने शादाब के दोस्तों से जानकारी की। लेकिन कोई सफलता नही मिली। मुखबिरों का जाल फैलाया गया साथ ही युवक की कॉल डिटेल भी खंगाली गई। आसपास से एकत्र जानकारी एवं कॉल डिटेल्स के अवलोकन पर गुमशुदा द्वारा कुछ नंबरों से लगातार बात किया जाना प्रकाश में आया।