लूट के आरोपी को 48 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस, अन्य की तलाश जारी

योगेश शर्मा

राह चलते व्यक्ति से बाइक, मोबाइल व नगदी लूट की वारदात को दिया था अंजाम

112 से प्राप्त लूट की सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने दिखाई चौकशी

लूट की मोटर साइकिल बरामद, बाइक में पेट्रोल कम होने के चलते अपने प्लान में विफल हुए आरोपी

दिनांक 4 .3.2025 को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की ताशीपुर रोड से किसी विकास कुमार नाम के व्यक्ति से दो-तीन लड़कों द्वारा उनकी मोटरसाइकिल पल्सर गाड़ी पल्सर रंग काला नीला मोबाइल फोन व ₹10000 लूट कर ले जाने की सूचना प्राप्त होने के पश्चात पूर्व में गस्त में मामूर समस्त चेतक, को अलर्ट किया गया तथा चेकिंग करने के निर्देश दिए गए वादी से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वादी की मोटरसाइकिल पल्सर पर तेल काम था पुलिस द्वारा इस पर सभी पेट्रोल पंपों पर गस्त बढ़ाते हुए वादी व अन्य स्थानीय व्यक्तियों को साथ लेकर नहर पटरी से आगे बढ़ते रहे तभी वादी की लूटी हुई मोटरसाइकिल तीन व्यक्ति पैदल-पैदल धक्का मारते हुए दिखाई दिए जिसमें से तुरंत दबिश देकर निम्न एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य मौके से फरार हो गए जिनके विरुद्ध वादी विकास कुमार द्वारा लूट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया गिरफ्तार सदा अभियुक्त सौरभ को नियमनुसार न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- सौरभ शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी कोहंड थाना घरोंढ़ा जिला करनाल हरियाणा

बरामद माल
1- लूटी हुई मोटरसाइकिल UK17K – 4653

पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक संजीव चौहान
2- कांस्टेबल 1184 सिकंदर
3- कांस्टेबल 218 जफर
3- होमगार्ड 2578 पदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *