कोतवाली मंगलौर पुलिस ने ग्राम मुंडलाना में एक निवासी के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली मंगलौर पुलिस ने ग्राम मुंडलाना में एक निवासी के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

ग्राम मुंडलाना में कुछ दिन पूर्व आपसी रंजिश के चलते बदला लेने की नीयत से दो युवकों द्वारा एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग की गई थी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

एसएसपी के आदेशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर अमरजीत सिंह ने तत्काल एक पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए 10 जनवरी 2026 को प्रभावी कार्रवाई के तहत दोनों आरोपियों को तमंचा मय कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्यम पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम तोड़ा खगड़ा, कोतवाली रुड़की तथा कुलबीर पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम मुंडलाना, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अदद 12 बोर तमंचा (मय खोखा कारतूस) तथा एक अदद 12 बोर जिंदा कारतूस बरामद किया है।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली मंगलौर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *