प्रेमिका के साथ संबंधों में बाधक बन रही पत्नी को आरोपी पति ने प्रयागराज कुंभ ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों को शक न हो इसलिए उनसे कह दिया कि वह भीड़ में कहीं खो गई है। महिला के शव की शिनाख्त होने पर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के रहने वाले अशोक वाल्मीकि के एक अन्य महिला से अवैध सम्बन्ध थे। पत्नि मीनाक्षी इसका विरोध करती थी। जिसके बाद अशोक ने सोची समझी योजना के तहत अपनी पत्नी मीनाक्षी को ठिकाने लगाने की सोची। वह मीनाक्षी को कुम्भ स्नान के मेले में ले गया। वहां पत्नी को संगम में स्नान कराया। संगम की अपने मोबाइल फोन पर सेल्फी ली और वीडियो बनाया। फिर किराए के कमरे में ले जाकर मीनाक्षी का मर्डर कर दिया। घर वालों को बता दिया मीनाक्षी कुम्भ की भीड़ में खो गई। लाश की पहचान के बाद अब अशोक पकड़ा गया।