आज पार्थ सारथी स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ

हरिद्वार — आज पार्थ सारथी स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ जिसका उद्घाटन पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास और स्कूल के प्रबंधक हरीश भदुला साथ ही प्रधानाचार्य रितु भदुला ने रिबन काटकर के किया और साथ ही रंग-बिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोडा गया,वही हर कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दे करके सबका मन मोह लिया। इस खेल प्रतियोगिता में प्री नर्सरी से लेकर के कक्षा 5 तक के बच्चों ने प्रतिभा किया जिनमें कई तरीके की रेस को प्रतियोगिता में शामिल किया गया बच्चों ने पूरे उत्साह और लगन के साथ इस खेल प्रतियोगिता में अपना टैलेंट दिखाया कई विद्यार्थियों को खेल में सफलता हासिल हुई पर कई विद्यार्थियों को कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला। आपको बता दे कि इस खेल प्रतियोगिता मैं प्रेप नर्सरी क्लास से हनी बनी रेस में प्रथम स्थान लावण्या द्वितीय स्थान कियांशी तृतीय स्थान श्रीयांशी ने प्राप्त किया वहीं जूनियर नर्सरी कक्षा से कर रेस में प्रथम स्थान वासु ने दूसरे स्थान पर प्रथम ने तीसरे स्थान रक्षित ने प्राप्त किया, सीनियर नर्सरी कक्षा से बाल बैलेंसिंग रेस में प्रथम स्थान देवांश द्वितीय स्थान कृतिका तृतीय स्थान कनिष्क ने प्राप्त किया, क्लास फर्स्ट से पेपर कप बैलेंस रेस में प्रथम स्थान दिव्यानी द्वितीय स्थान तृषा में तृतीय स्थान रुद्रा पांडे ने प्राप्त किया, वहीं अगर हम बात करें कक्षा 2 की तो रिंग रेस में प्रथम स्थान पीयूष और रमन ने जबकि द्वितीय स्थान हरी और शिवांशु ने प्राप्त किया, कक्षा तीन से थ्री लेग रेस में प्रथम स्थान विराट और देव ने द्वितीय स्थान आर्यन और यीशु ने तीर्थ स्थान आर्यन और लक्ष्य ने प्राप्त किया, कक्षा चार से हर्डल रेस में प्रथम स्थान परी ने द्वितीय स्थान आरव ने तृतीय स्थान सूरज ने प्राप्त किया अगर कक्षा 5 की बात करें तो यहां पर रिले रेस में प्रथम स्थान जीविका में व दूसरा स्थान अनन्या ने प्राप्त किया।

वही स्कूल के प्रबंधक हरीश भादूला ने सभी बच्चों को बधाई दी और बताया कि स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें आज प्रथम दिन में प्री नर्सरी से लेकर के कक्षा 5 तक के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में प्रतिभा कर सकते हैं जबकि दूसरे दिन कक्षा 6 से लेकर के कक्षा 10 तक के सीनियर विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं अधिकतर सभी बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। आज वर्तमान में पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी हम अपना भविष्य बना सकते हैं हमारा स्कूल इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखता है कि विद्यार्थियों का भविष्य किस तरीके से उज्जवल बने और हमारे विद्यालय के शिक्षक 100% योगदान हमारे स्कूल के विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाने में देते हैं खेल प्रतियोगिताओं से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है और खेल खेलने से हमारे अंदर कहीं क्षमताएं निकाल कर सामने आती है और खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ कोआर्डिनेशन की भावना को भी जागृत करता है

इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अंकित शर्मा व खेल के कोऑर्डिनेटर विपिन जोशी रहे और साथ ही शिक्षिका आशा, अंकित डबराल ,अंकित, मुदिता, शशि गंभीर ,जॉली, अमन ,गौरव, विपिन बहुखंडी आदि का सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *