हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदलकर ‘तिरंगा’ कर दी है। PM मोदी ने देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस साल का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए फिर से हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। यह 15 अगस्त को समाप्त होता है सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं से रैली निकालने को कहा है।