नगर निकाय चुनाव में भाजपा से पार्षद पद पर दावेदारी के लिए वार्ड नंबर 17 से राजदुलारी ने अपना आवेदन किया है। नगर विधायक मदन कौशिक एवं जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को आवेदन पत्र सौंपकर पार्षद पद के लिए टिकट की मांग की है। राजदुलारी ने बताया वह और उनका पूरा परिवार पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर कई वर्षों से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहकर समाज की सेवा कर रहें हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस प्रकार महिलाओं को आरक्षण देकर सशक्त करने का काम किया है। यह निश्चित ही समाज में एक नई दिशा प्रदान करने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि नगर विधायक और जिलाध्यक्ष की ओर से आश्वासन दिया गया है कि इस बार का टिकट पार्टी आपको ही प्रदान करेगी। इस दौरान संदीप, विकास, रवि, योगेश, नीरज, पूरन, दीपक, मुन्ना, गौरव, रवि मौजूद रहे।