हरिद्वार, 30 जनवरी। चाईनीज मांझे के दुष्प्रभावों व खतरे के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा अभियान के तहत थाना कनखल पुलिस ने जगजीतपुर स्थित अचीवर होम पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल के छात्रों को मांझे से इंसानों और पक्षियों को होने वाले नुकसान और पर्यावरण पर इसके प्रतिकूल प्रभाव, के बारे में जानकारी दी। पुलिसकर्मियों व शिक्षकों ने बच्चों को समझाया कि चाइनीज मांझे का उपयोग न केवल अवैध है, बल्कि यह दुर्घटनाओं का भी मुख्य कारण बनता है। बच्चों को अपनी सुरक्षा और समाज के हित में चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई। बच्चों को चाइनीज मांझा बेचने वालों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देने के लिए प्रेरित भी किया गया। बच्चों को समझाया गया कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे समाज में ऐसे गलत कार्यों को रोकने में सहयोग करें।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र में बच्चों ने चाइनीज मांझे से संबंधित अपनी शंकाओं को व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त बच्चों व स्कूल स्टॉफ को ’आपरेशन नई किरण’ के सम्बन्ध में नशे से पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने व नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को हां, नशे को ना’ के तहत शपथ दिलाई गई। गौरा शक्ति एप, उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप एवं साइबर अपराध/धोखाधड़ी, यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।