हरिद्वार में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी
हरिद्वार जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। जिलाधिकारी कामेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विशिष्ट राजकीय औद्योगिक संस्थान में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
उन्होंने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की और कहा कि हर मतदाता का वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है।सुरक्षा के मद्देनजर जिले में कड़े इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी रखने की बात कही है। वहीं, मतदाताओं में अपने प्रतिनिधि चुनने को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है।