Yogesh Sharma
35 वे सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2025 के अंतर्गत निदेशालय यातायात के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के निर्देशानुसार चंडी चौक पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत ऑटो विक्रम ई रिक्शा यूनियन चालकों को दुर्घटना के दौरान दुर्घटना में घायल व्यक्ति को फर्स्ट स्टेट देने हेतु प्रेरित किया गया व गोल्डन आवर तथा गुड सेमीरिटर्न स्कीम के विषय में बताया गया एवं फर्स्ट एड के संबंध में उचित जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें गोल्डन आवर के विषय में बताया गया तथा उप निरीक्षक मोहित सिंह द्वारा उनको फर्स्ट एड का डेमो भी दिखाया गया।
उक्त कार्यक्रम काआयोजन श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राकेश रावत के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें Tsi पंकज जोशी,Tsi मोहित सिंह,Tsi नरेंद्र सिंह Ad Tsi रामवीर Ad Tsi मुकेश कुमार,Ad Tsi प्रदीप कुमार सिंह ,Ad Tsi अमरवीर,Ad Tsi श्याम सिंह, Si सीपीयू सोहन सिंह,मुख्य आरक्षी नीरज कांस्टेबल कृष्णा, कांस्टेबल दीपक चमोली मौजूद रहे और लोगों को फर्स्ट एड से संबंधित जानकारियां प्रदान की। क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के नेतृत्व में बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों को रोक कर उन्हें रिफ्लेक्टर का महत्व बताया गया व उनके वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगाया गया।