मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को अमेरिका भारत को सौंपने जा रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा को भारत में न्याय का सामना करना होगा. ट्रंप ने ये ऐलान व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात में कहा कि मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी गई है। भारत-मध्य पूर्व और यूरोप कॉरिडोर को लेकर भी दोनों देशों में बात हुई। दोनों देशों ने आतंकवाद, 26/11 के मुंबई हमले और पठानकोट हमले के मुद्दे पर पाकिस्तान की जवाबदेही तय करने पर भी चर्चा हुई। डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान बांग्लादेश में चल रही हिंसा पर भी सवाल पूछे गए। इस पर ट्रंप ने कहा- इसमें डीप स्टेट की कोई भी भूमिका नहीं है। यह कुछ ऐसा है जिस पर पीएम मोदी लंबे समय से काम कर रहे हैं। मैं बांग्लादेश को पीएम पर छोड़ देता हूं। वह संभाल लेंगे।