Health: लाइलाज नहीं है ’लकवा’ लक्षण नजर आते ही समय पर शुरू करें इलाज। लकवा जैसी जानलेवा बीमारी का ईलाज है संभव, नहीं करे लापरवाही। आज के वैज्ञानिक युग में हर असंभव चीजों को संभव किया है। बहुत सी अचकित्स्य बीमारियों का भी इलाज अब मुमकिन है। ब्रेन स्ट्रोक ( लकवा) जैसे बीमारी को भी मात दिया जा सकता है। ऋषिकेश AIIMS के न्यूरोलॉजी विभाग के ऐसोसिएट प्रोफेसर आशुतोष तिवारी ने बताया कि लकवा के शुरुआती लक्षणों कि पहचान कर समय में उपचार करने पर इस बीमारी से व्यक्ति ठीक हो सकता है।
एम्स ऋषिकेश के न्यूरोलॉजी विभाग के ऐसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि शुरुआती लक्षणों, उपचार में समय की महत्ता और बचाव की जानकारी नहीं होने से कई बार यह बीमारी जानलेवा साबित हो जाती है। समय रहते इलाज किया जाए तो मरीज ठीक भी हो सकता है।