मुरादाबाद : आज मुरादाबाद से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज हुआ है और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने खुली जीप में बैठकर लोगों का अभिवादन करते दिखे। राहुल और प्रियंका ने सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। देशभक्त देश को जोड़ता है तोड़ता नहीं। हम देश का भाईचार खत्म नहीं होने देंगे। नफरत से नफरत को नहीं काटा जा सकता। हम डरेंगे नहीं, नफरत को मोहब्बत से काटेंगे। इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। राहुल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अडानी पर भी बोला हमला। उन्होंने ये भी कहा कि पिछड़ों और दलितों को इस सरकार में न्याय नहीं मिल रहा है। अग्निवीर योजना को शुरू करने का मकसद एक उद्योगपति को फायदा पहुंचाना था।
![](https://devbhoominationalnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Heading-Now-31-38-1.png)
खुली जीप में राहुल-प्रियंका का सरकार पर हमला,उमड़ी भीड़
![](https://devbhoominationalnews.com/wp-content/uploads/2024/02/rahul-gandhi-priyanka-gandhi-vadra-bharat-jodo-nyay-yatra-pti1-1708757945.jpg)