आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए आज होगा टीम इंडिया का एलान

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का अब दूसरा मुकाबला आगामी दो फरवरी से होगा। इससे पहले सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने की उम्मीद है। भारतीय टीम का चनय करने के लिए चयनकर्ता आज बैठकर कर सकते हैं। हैदराबाद टेस्ट 28 रन से हारकर भारत पहले ही सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली घरेलू टीम पर वापसी करने का दबाव होगा।भारत के लिए पहले टेस्ट की पहली पारी में लोकेश राहुल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी हुई थी। लेकिन तीनों खिलाड़ी शतक नहीं बना सके। इनमें से दो खिलाड़ी राहुल और जडेजा चोट के कारण दूसरे मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। इस वजह से दूसरे मुकाबले के लिए सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम इंडिया में शामिल हुए हैं।दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा। सरफराज और सौरभ को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *