हरिद्वार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ने जिलाधिकारी हरिद्वार को सौपा ज्ञापन कि प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा विगत कई वर्षों से (लगभग 7-8) सदस्य्ता नहीं खोली गई है। इतना ही नहीं प्रेस क्लब के पदाधिकारी प्रेस क्लब सदस्यों के आलावा किसी को पत्रकार नहीं समझते है। जिसका जीता जगता प्रमाण हाल ही में गत सप्ताह पेंटागन मॉल में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के बाद उजागर हुआ। अवगत करना है कि मॉल के ठेकेदार नाथूराम शर्मा एक पत्रकारों की लिस्ट गेट पर लगाई गई है। उस लिस्ट के आलावा वह किसी और को पत्रकार को पत्रकार मानाने से इंकार कर रहे है।मॉल ठेकेदार दवारा लगायी गई लिस्ट प्रेस क्लब हरिदवार उपलब्ध कराया जाना बताया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है। हरिद्वार में बहुत से पत्रकार मित्र ऐसे भी है जोकि अपनी मेहनत से कार्य करते हुए विभिन्न चैनलों में कार्यरत है और वह लोग प्रेस क्लब के सदस्य नहीं है। ऐसे में प्रेस क्लब द्वारा अलग अलग सगठनों से जुड़े है व प्रेस क्लब से जुड़े लोग ही पत्रकार है गलत है और अन्य पत्रकारों की कार्यशैली पर कुठाराघात है।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखण्ड की हरिद्वार इकाई में लगभग 42 पत्रकार साथी सदस्य है और सभी मेहनतकश पत्रकार है और विभिन्न समाचार पत्रों / चैनलों में कार्यरत है।आपको बताते चले कि पेंटागन मॉल से तथकथित लिस्ट हटवाई जाये और प्रेस क्लब हरिद्वार को निर्देशित किया जाय कि सदस्यता खोली जाय जब प्रेस क्लब की सदस्यता खौली जाय तो आपके तरफ से एक रिसीवर नियुक्त किया जाय जिसकी देखरेख में सदस्य्ता समिति कार्य करे। क्योंकि प्रेस क्लब सरकारी सम्पप्ति पर निहित है, लिहाजा सरकार की निगरानी भी आवश्यक है,