संकल्प ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा जी की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी जी के मार्गदर्शन तथा संस्था के सचिव तरुण शुक्ल जी के संयोजन मे अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली मातृशक्ति को मंच पर शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित की गयी मातृशक्ति में कमला जोशी जी समाजसेवी, उमा पांडे जी विंग हैड डीपीएस, रीना कटारिया हॉकी प्लेयर, अपराजिता उन्मुक्त कवियत्री, रंजना चतुर्वेदी महिला मोर्चा अध्यक्ष, सत्या फाउंडेशन, मनप्रीत शिखा शिक्षाविद, मंजू कौर उपप्रधान, संगीता राणा वेट लिफ्टर, कीर्ति सिंह विंग हैड डीपीएस, सुनीता झा इमेक, नीलम राय कुशल गृहिणी, सुनीता उनियाल, महिमा शर्मा प्रोफेसर रहीं।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे परम श्रद्धेय श्री आशीष गौतम जी व स्वामी बालक दास जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि मे हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक जी, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी, हरिद्वार मेयर श्रीमती किरन जैसल, वरिष्ठ समाज सेवी श्री जगदीश लाल पहावा तथा भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष श्री विकास तिवारी जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर पंडित कमलाकर शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया।इसके उपरांत गुरु भवानी और इंदु सिंह द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ साथ अमित चौधरी द्वारा प्रशिक्षित महिला सेल्फ डिफेंस का कार्यक्रम, बेटी बचाओ व बेटी पढाओ पर नाट्य मंचन बाल मंदिर सीनियर सेकडरी स्कू भेल हरिद्वार द्वारा प्रस्तुत किया गया।
संकल्प ट्रस्ट द्वारा महिलाओ को रोजगार देने हेतु मुख्य अतिथियों के कर कमलो द्वारा संकल्प सत्तू को विभिन्न फ्लेवर मे लांच किया गया।
कार्यक्रम का समापन होली मिलन में फूल वर्षा कर किया गया।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अभिनंदन गुप्ता जी व शिवनाथ तिवारी जी ने की।ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रंजीता झा जी ने संस्था के पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों के परिचय के साथ साथ ट्रस्ट के मुख्य उद्देश्यों से अवगत कराया।
ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री विकास तिवारी जी व श्रीमती अनीता भारती जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिला सशक्तिकरण को बल मिलता है।
कार्यक्रम मे ट्रस्ट के सलाहकार विनोद त्रिपाठी, रमेश पाण्डेय, वरिष्ठ सदस्य संतोष झा यतीश राठौर कोषाध्यक्ष सुधा राठौर, सहकोषाध्यक्ष संगीता वंसल, सह सचिव अर्चना झा सक्रिय सदस्य कमलाकर शास्त्री हरिनारायण त्रिपाठी चारु शुक्ला रीनू तोमर , ज्योति वर्मा ,सपना पंडित, अनीता गुप्ता, विनीता चौहान, ज्ञान प्रकाश सिंह, जितेंद्र दूबे , जे पी शुक्ला व अन्य टीम संकल्प के साथ सैकड़ो मातृशक्ति ,बच्चे भाई बंधु उपस्थित रहे। सामाजिक व्यक्तित्व मे सी ए आशुतोष पाण्डेय, वी एन राय, बृजेश शर्मा,अमित शाही, सुदीप सलूजा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।सभी ने भव्य व दिव्य आयोजन की सरहाना की।
संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट द्वारा आज 09 मार्च 2025 को श्री अवधूत मंडल आश्रम मे परम पूज्य महामंलेशवर स्वामी डाॅ संतोषानांद देव महाराज जी के सानिध्य मे अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर द्वितीय महिला सम्मान समारोह भव्यता व दिव्यता के साथ आयोजित की गयी।
