जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई सचिन चौहान घटना से दिनदहाड़े हड़कंप मचा

हरिद्वार के नूरपुर पंजनहेडी गांव में हमलावरों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई सचिन चौहान समेत दो को गोली मार दी। गंभीर हालत में दोनों को मेला अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने बताया कि सुबह वह और उनका भाई अपनी कालोनी पर मौजूद थे। मातृसदन ने एक शिकायत की थी, उसकी जांच के लिए तहसील प्रशासन की टीम आनी थी। एचआरडीए ने शिकायत के बाद जांच की थी जिसमें उन्होंने अपनी कोई आपत्ति नहीं जतायी थी।

सुबह नापतोल के लिए पटवारी मौके पर पहुंच गए थे, हम भी वहीं मौजूद थे। तभी तरूण, अतुल और अभिषेक, गौरव आदि वहां पहुंचे, आता ही हमलावरों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपियों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने से उनका भाई सचिन चौहान और कृष्णपाल घायल हो गए। अमित चौहान का आरोप है कि आरोपी हमलावरों ने उनके ऊपर भी गोली चलायी लेकिन वह किसी तरह बच गए।

मेला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रैफर किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची कनखल पुलिस ने घटना की जानकारी की। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगायी गई है। वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *