रिपोर्टर योगेश शर्मा
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद हरिद्वार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय (श्री प्रमेन्द्र डोबाल IPS ) के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर(नोडल अधिकारी ÀHTU) हरिद्वार श्री अविनाश वर्मा जी के पर्यवेक्षण मैं *प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह जी के प्रभार में
इसी क्रम में आज दिनांक 26/05/25 को जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार में गोष्ठी के माध्यम से छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया।
टीम से एएसआई देवेंद्र कुमार द्वारा छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें और निर्धारित गति से ही वाहन चलाए व साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत व्याख्यान व जानकारी दी गई साथ ही नशे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई कि नशा हमारे आने वाले पीढ़ियों को खत्म कर रहा है नशे के अधिकाश शिकार युवा पीढ़ी हो रही है

टीम से कांस्टेबल दीपक चन्द ने छात्रों को साइबर अपराध और नशाखोरी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। और बताया कि अपराधी अपराध के नए नए तरीके अपनाकर आम जनता को शिकार बना रहे, हमें सतर्क रहकर उनसे अपने आप को बचाना है।
वही दूसरी तरफ कांस्टेबल मुकेश कुमार द्वारा छात्रों को मानव तस्करी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आजकल online froud जायदा हो रहा हैं हमें हर कदम पर सतर्क रहना है अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से साझा नहीं करनी है। आज सावधानी बरते *कल पछतावे से बचें आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।
और यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति के प्रति जागरूक किया गया । टीम से महिला कॉन्स्टेबल शशिबाला जी के द्वारा छात्रों को अन्य बिंदुओं के बारे में जानकारी देते हुए टोल फ्री नंबर 112/1930 आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा ना करें। आज के आधुनिक युग में साइबर अपराध बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है। साइबर अपराधी आम आदमी को फसाने के नए नए तरीके अपना रहा हैं। हम सभी को उनसे सतर्क रहना होगा। अर्थात आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।
गोष्ठी में lसरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार के प्रधानाचार्य श्री डॉक्टर विजयपाल सिंह जी।
अध्यापक भूपेंद्र सिंह जी, श्री अर्जुन सिंह जी, श्री विजय अग्रवाल जी , श्री राकेश सिंह जी एवम् अन्य अध्यापक गण तथा लगभग 300 छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य जी द्वारा बताया कि छात्रों को जागरूक करने के लिए समय समय पर इस प्रकार की जागरूक गोष्ठी होती रहनी चाहिए। गोष्ठी हेतु सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार के समस्त शिक्षकगणों ने टीम का आभार जताया।
टीम : जनपद हरिद्वार
1 निरीक्षक विजय सिंह
2 हेका0 राकेश कुमार
3 म0हेका0 सुरजीत कौर
4 म0हेका0 बीना गोदियाल
5 का0 मुकेश कुमार
6 कांस्टेबल दीपक
7 महिला कांस्टेबल शशिबाला
8 महिला कांस्टेबल गीता