जनपद के सभी नागर निकाय क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान शुरू हो गया है। अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ अपने बूथ पर छोटी सरकार नगर निगम हरिद्वार के लिए वार्ड पार्षद और मेयर के लिए मतदान किया।कुछ पोलिंग केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें दिखायी दे रही है। मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह दिखायी दे रहा है। न्यूज 127 सभी मतदाताओं से अपील करता है कि वह अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें।संपूर्ण नगर निकाय चुनाव क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 19 जोन व 49 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। 205 मतदान केन्द्र के 623 मतदेय स्थल पर मतदान शांतिपूर्वक किया जा रहा है।