हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बढ़त बना ली है। पहले चरण की गिनती के बाद 25528 वोटो से त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे। त्रिवेंद्र को मिले 109584 वीरेंद्र को 84056 वोट मिले। तीसरे राउंड की गिनती के बाद भाजपा को 22153 और कांग्रेस को 25715 वोट मिले हैं। निर्दलीय उमेश को 4113 वोट मिले हैं। देहरादून की दो विधानसभा डोईवाला और ऋषिकेश की मतगणना मिलाकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ही कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं। अभी तक त्रिवेंद्र सिंह रावत को 112551 वोट मिल चुके हैं जबकि कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 88683 वोट मिले हैं। उमेश कुमार को 13379 वोट ही मिले हैं।