मुख्यमंत्री ने कहा- राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर दिवंगत बेटी अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित परिवार ने मामले से जुड़ी अपनी मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
