रिपोर्टर योगेश शर्मा
हरिद्वार महिला हेल्पलाइन में आए हर पीड़ित व्यक्ति को मिले न्याय
हरिद्वार महिला हेल्पलाइन प्रभारी अंशु चौधरी ने जब से हरिद्वार महिला हेल्पलाइन की कमान संभाली है तब से महिला उप निरीक्षक अंशु चौधरी लगातार दिन रात अपनी कड़ी मेहनत के प्रयास से न्याय दिला रही है । महिला हेल्पलाइन में आए हर पीड़ित व्यक्तियों की हो रही है सुनवाई हरिद्वार महिला हेल्पलाइन प्रभारी अंशु चौधरी के आने से हर पीड़ित व्यक्ति को लगातार सुना जा रहा है, वे सुनवाई करती है और हर संभव प्रयास करती है कि किसी का घर परिवार ना टूटे पहले तो हरिद्वार महिला हेल्प लाइन प्रभारी अंशु चौधरी स्वयं पीड़ित को अपने पास बैठाकर सुनती है उसके बाद उनको समझाया भी जाता है कि छोटी छोटी बातों मे घर परिवार नही तोड़ते क्योंकि एक परिवार टूटने से बच्चों का भविष्य भी अंधकार की तरफ चला जाता है हरिद्वार महिला हेल्पलाइन प्रभारी अंशु चौधरी का कहना है छोटे-छोटे झगड़ों से बचपन में बच्चों के भविष्य पर प्रभाव पड़ता है इसलिए जो भी कोई आपसी मतभेद हो कोशिश करे कि अपने घर परिवार में बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर आपस में अपनी आपसी समझदारी से सुलझा ले हरिद्वार महिला हेल्पलाइन प्रभारी महिला उप निरीक्षक अंशु चौधरीने बताया की हमारे प्रयास से व हरिद्वार महिला हेल्पलाइन के समस्त स्टाफ के प्रयास से कई लोगों के परिवार टूटने से बचाए गए है जो आज अपनी जिंदगी अच्छे से अपने घर परिवार मे खुशी से रह रहे है अपने परिवार के साथ है।
हरिद्वार महिला हेल्पलाइन प्रभारी अंशु चौधरी के कार्य की लोग काफी प्रशंसा कर रहे है हरिद्वार महिला हेल्पलाइन प्रभारी अंशु चौधरी अपने काम के प्रति ईमानदार और मेहनती है हरिद्वार महिला हेल्पलाइन प्रभारी अंशु चौधरी समय को अत्यधिक महत्वपूर्ण मानती है अंशु चौधरी ने बताया की सभी हरिद्वार महिला हेल्पलाइन कर्मचारी स्टाफ को समय से आने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी आने वाले पीड़ित व्यक्ति को कोई समस्या ना हो सभी लोग हरिद्वार महिला हेल्पलाइन ऑफिस में समय से पहुंचे समय का विशेष ध्यान रखें
हरिद्वार महिला हेल्पलाइन प्रभारी की कमान संभाल रही महिला उप निरीक्षक अंशु चौधरी इससे पहले कोतवाली मंगलौर, कोतवाली रुड़की गंग नहर, थाना झबरेड़ा थाना कलियर अन्य जगह अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।