जानवर को बचाने के प्रयास में बेकाबू हुई कार, दर्दनाक हादसे में चार मृत

हरिद्वार। ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में मनसा देवी रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार XUV500 कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर उसके नीचे घुस गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गई। चारों युवकों के शव कार में फंस गए थे जिन्हें वाहन काटकर निकाला जा सका।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात 10:30 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। एक के बाद एक उसने कई कारों को ओवरटेक किया। इसके बाद एक ट्रक से टकराकर उसके नीचे जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सड़क पर आए किसी जानवर को बचाने के चक्कर में चालक ने कार को बाईं ओर मोड़ा और नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर कार स्वामी की जानकारी निकाली। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का बोनट घटना स्थल से काफी दूर जाकर गिर गया।

कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि धीरज जायसवाल कार चला रहा था। कार स्वामी की पहचान सोनू कुमार निवासी चंद्रेश्वर मार्ग ऋषिकेश के रूप में हुई हैं। पुलिस मौके पर पहुंची वहां जांच की। वाहन को क्रेन द्वारा ट्रक से अलग किया गया। ऋषिकेश कोतवाल ने बताया कि मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल (31) पुत्र दीनबंधु जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड ऋषिकेश, हरिओम पांडे (22) पुत्र अरविंद कुमार निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश, कर्ण प्रसाद (23) पुत्र तुलसी प्रसाद लक्कड़ घाट ऋषिकेश, सत्यम कुमार (20) पुत्र मंगल सिंह निवासी गुज्जर बस्ती ऋषिकेश शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *