रिपोर्टर योगेश शर्मा
35वें सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 05.02.2025 को निदेशालय यातायात के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राकेश रावत के नेतृत्व में शिव डेल पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यातायात उप निरीक्षक मोहित सिंह अपर उपनिरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह तथा उप निरीक्षक सीपीयू रमेश कुमार द्वारा छात्र एवं छात्राओं को यातायात संबंधी सभी जानकारियां प्रदान की गई उनको बताया गया कि दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे, नाबालिग द्वारा वाहन ना चलाया जाए आदि उनको ट्रैफिक आई ऐप, गोल्डन आवर, गुड सेमीरिटन ,ट्रैफिक साइन और ट्रैफिक रूल्स आदि के विषय में भी बताया गया। स्कूल के छात्र एवं छात्रों को (mybharat.gov.in) पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने हेतु भी बताया गया तथा इस पोर्टल के विषय में संबंधित सभी बातों को बताया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य अरविंद बंसल द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के कोऑर्डिनेटर विपिन मलिक अध्यापक नलिनी भारद्वाज शुभम मनोरम शर्मा विनीत मिश्रा आरक्षी मोहन देवरानी का भी अहम योगदान रहा।