केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 दिन के उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। गृहमंत्री के दौरे के दौरान कोई चूक ना हो इसके लिए अधिकारी कसरत में जुट गए हैं। गृहमंत्री 21 और 22 जनवरी को उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार में रहेंगे। जिसके लिए आज हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई। अधिकारियों ने वीवीआइपी ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को मुस्तैदी और सावधानी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने जानकारी दी की विभिन्न जिलों से आए 700 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह 21 जनवरी को ऋषिकेश के गीता भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके बाद 22 जनवरी को हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में हॉस्पिटल का उद्घाटन करने कर हरिद्वार में शांतिकुंज द्वारा आयोजित किए जा रहे शताब्दी समारोह में भी शिरकत करेंगे।
