योगेश शर्मा
पुलिस ने आगामी होली व रमजान पर्वों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने हेतु की अपील
आज दिनांक 05.03.2025 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा आगामी होली एवं रमजान पर्वों के दृष्टिगत सी.एल.जी. मेंबर्स, सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भंडारी एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी में सभी उपस्थित जनों को आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही, शासन/प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त सभी नागरिकों से त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि त्योहारों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।