हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अर्ध कुंभ मेला के अंतर्गत चंडीघाट से भोगपुर होते हुए बालावाली पुल तक लगभग 32 किलोमीटर गंगा नदी के किनारे बांध पर सड़क निर्माण की मांग की है। इससे पूर्व भी विधानसभा में इस मुद्दे को वह उठा चुके हैं।

बता दें कि बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लक्सर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए आए थे, जहां वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता व स्वामी यतीश्वरानंद ने उनसे गुहार लगाते हुए यह मांग उठाई। जिस पर मुख्यमंत्री ने इस कार्य को शीघ्र ही करने का आश्वासन दिया है।
उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही इस मार्ग निर्माण की घोषणा हो जाएगी, जिससे हरिद्वार में लगने वाले जाम, कुंभ मेला व कावड़ यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा। इसके साथ ही बांध निर्माण पक्का होगा तथा लक्सर क्षेत्र में आने वाली बाढ़ से लोगों को निजात मिलेगी।