ऋषिकेश-हरिद्वार तक महसूस हुए झटके; दहशत में घर छोड़ बाहर निकले लोग
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी जिलों तक आज सुबह भूकंप (Earthquake) की आहट से हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह ठीक 7:25 बजे बागेश्वर और आसपास के क्षेत्रों में धरती कांप उठी। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई।
सुबह-सुबह आए इन झटकों ने न केवल लोगों की नींद उड़ा दी, बल्कि ‘आफ्टर शॉक’ के डर से कड़कड़ाती ठंड के बावजूद लोग अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।
10 किमी गहराई में था केंद्र : नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के आंकड़ों के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र बागेश्वर में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। केंद्र की गहराई कम होने के कारण झटके काफी स्पष्ट महसूस किए गए। इसका असर बागेश्वर तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि केंद्र से करीब 174 किमी दूर ऋषिकेश और 183 किमी दूर हरिद्वार तक के निवासियों ने भी कंपन महसूस किया।
हरिद्वार-ऋषिकेश में भी दिखी दहशत : पहाड़ों के साथ-साथ हरिद्वार और ऋषिकेश के तीर्थनगरी क्षेत्रों में भी भूकंप का असर दिखा। कड़ाके की ठंड में घरों में दुबके लोग झटके लगते ही गलियों में जमा हो गए। स्थानीय निवासियों के बीच दोबारा भूकंप आने (आफ्टर शॉक) की चर्चा और डर बना रहा। हालांकि, राहत की बात यह है कि उत्तरकाशी से लेकर देहरादून तक अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
भूकंप की सूचना मिलते ही बागेश्वर सहित प्रभावित जिलों का प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। प्रशासन ने लोगों से पैनिक न होने और सतर्क रहने की अपील की है।
