भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड परविंदर चौधरी, गढ़वाल मंडल प्रभारी चौधरी विकास वालिया व हरिद्वार जिले के युवा जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने संयुक्त टीम के साथ आज गन्ना विकास समिति लक्सर के सचिव से मुलाक़ात की और किसानो को खाद ना मिलना डी ए पी समय से ना मिल पाने जैसी समस्या से अवगत कराया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष परविंदर चौधरी ने बताया की गन्ना विकास सचिव को किसानो की समस्या से अवगत कराया गया है जिसमे मुख्य समस्या डी ए पी खाद समय से किसानो को ना मिल पाने की थी और साथ ही साथ यदि जल्द ही किसानो को यूरिया और डी ए पी खाद नहीं मिलती है तो भारतीय किसान यूनियन तोमर लक्सर की गन्ना विकास समिति के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा
वही गन्ना विकास सचिव ने बताया की सोसायटी का करीब 26 करोड़ रुपया लक्सर की शुगर मिल पर बकाया है जिसे जल्द ही लक्सर शुगर मिल महाप्रबंधक से मुलाक़ात कर पैसा लिया जायेगा जिससे किसानो के लिए खाद जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जा सके जिससे किसानो को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े
वही मौक़े पर मौजूद रहे पहल सिंह यशपाल राजकुमार कलीराम सोनू लोको सोनू खटाना राजेश कुआँखेड़ा मोहित एखलाक साबरी अचीन सैनी अख़लाक़ खान पायल देवी डॉ दीपक आजम दीपा देवी शशि अंजीता देवी शुभम शर्मा आदि