वापसी की आस खो बैठे मोबाइल स्वामियों के चेहरे की लौटी रौनक़

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने और नशा तस्करी रोकने के साथ साथ आमजन के लिए मददगार बन रहे कदम उठाकर भी लगातार जनता की प्रशंसा पा रही है।

लापरवाही या भूलवश मोबाइल खोने से दुखी लोगों को राहत देने के लिए भी हरिद्वार पुलिस अपने कप्तान के मार्गदर्शन में “ऑपरेशन रिकवरी” के तहत अन्य राज्यों एवं विदेश तक से खोए हुए मोबाइल रिकवर कर रही है।

ताजा मामला थाना सिड़कुल/कोतवाली नगर से जुड़ा हुआ है जहां पुलिस टीम ने CEIR पोर्टल की मदद से खोए हुए क्रमश: 126 व 12 कुल 138 मोबाइल फोन रिकवर किए। बरामद किए गए मोबाइलों की बाजार कीमत लगभग ₹ 34 लाख से अधिक आंकी गई।

बाहरी राज्यो से जनपद हरिद्वार में रोजगार के लिये आये सिडकुल स्थित कम्पनियो के कर्मचारियो तथा कुछ स्थानीय निवासियों के ये उम्मीद छोड चुके कामगारों एवं अन्य पीडितो के चैहरो पर मुस्कान लाने में कामयाब हो रही है।

बरामद मोबाइल फोनों का विवरण-

  1. I-phone -04
  2. Oppo-24
  3. Nothing-11
  4. Samsung-17
  5. Realme-22
  6. MI-10
  7. Vivo -29
  8. IQ-13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *