उत्तराखंड में बदलेगा मौसम,होगी चार जनपदों में बरसात और हिमपात

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलने को तैयार है राज्य के उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में सोमवार 28 अक्टूबर तथा 31 अक्टूबर को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और आकाशी बिजली चमकने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इन दो दिनों में राज्य के 4000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी भी हो सकती है

उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क बना रहेगा। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। जबकि तापमान में भी काफी अंतर है। उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद से पोस्ट मानसून की बारिश नहीं हुई है।

इस वजह से तापमान मौसम शुष्क बना हुआ है। अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में भी गर्मी के तेवर कम नहीं हो रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड हो रही है जबकि मैदानी क्षेत्रों में केवल सुबह और रात के समय ठंड महसूस की जा रही है।

आलम यह है कि पंखा ना चलने पर गर्मी और पंखा चलाने पर सर्दी हो रही है। वहीं इस मौसम में डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। डेंगू के मच्छरों के लिए यह मौसम मुफीद होता है और इस वजह से डेंगू के मरीजों में भी इजाफा हो रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है लेकिन मैदानी जिलों में सुबह-शाम दोपहिया वाहनों पर चलने वाले लोग ही हल्के-फुल्के गर्म कपड़े पहन रहे हैं।

दिन के समय गर्मी होने की वजह से गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कम ही किया जा रहा है। देहरादून में रविवार को धूप और छांव की आंख मिचौली चलती रही। जबकि मसूरी में सुबह के समय घना कोहरा छा जाने के कारण मौसम भी बदल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *