सर्वसम्मति से योगेश कुमार शर्मा को मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार का जिला अध्यक्ष चुना गया

मंगलवार को होटल स्कॉगा, पुराने रानीपुर मोड़ में मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की एक महत्वपूर्ण पत्रकार बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों ने प्रतिभाग किया तथा उपस्थित सभी पत्रकारों ने मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की सदस्यता ग्रहण की। बैठक के दौरान पत्रकारों से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। पत्रकार सुरक्षा, निष्पक्ष पत्रकारिता, उत्पीड़न के मामलों में संगठनात्मक सहयोग तथा पत्रकार हितों की रक्षा जैसे विषयों पर सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।

सभी उपस्थित पत्रकारों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि संगठन के माध्यम से पत्रकारों की आवाज को और अधिक मजबूती दी जाएगी तथा अन्याय, दबाव और शोषण के विरुद्ध सामूहिक रूप से संघर्ष किया जाएगा। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें आपसी सहयोग और एकता पर विशेष बल दिया गया। इसी अवसर पर सर्वसम्मति से योगेश कुमार शर्मा को मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार का जिला अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। इस आशय की घोषणा डॉ. अर्जुन नागयान द्वारा की गई। उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष चुने जाने के बाद योगेश कुमार शर्मा ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी पत्रकार साथी के सुख-दुख में संगठन सदैव साथ खड़ा रहेगा तथा एक मजबूत और संगठित पत्रकार संगठन के निर्माण के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा।

बैठक का संचालन डॉ. अर्जुन नागयान द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार डॉ. अर्जुन नागयान के संरक्षण में सक्रिय रूप से कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर बहादराबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष सनत शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को समर्थन देने की घोषणा की। इस पर मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के जिला अध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा ने बहादराबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं उनकी टीम का स्वागत एवं अभिनंदन किया।


मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा वह प्रदेश अध्यक्ष अनिल सती तथा प्रदेश महामंत्री एम एम पांडे ने भी निर्विरोध चुने गए जिला अध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों से संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बैठक में लीगल एडवाइजर रेणु उपाध्याय, डॉ. रागनी गुप्ता, विवेक शर्मा, हितेश चौहान, हितेश कथूरिया, अश्वनी वर्मा, देवेश वर्मा, शाहिद, गुलफाम अली सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *