रुद्रपुर के तीन पत्रकारों पर दर्ज रंगदारी के फर्जी मुकदमे किए जाएं रद्द: पांडे

रुद्रपुर के तीन पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए रंगदारी के फर्जी मुकदमे को रद्द करने की मांग तेज हो गई है। शुक्रवार को मुकदमे को रद्द करने की मांग को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ने नाराजगी जताते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि उत्तराखंड में 25 जनवरी को निकाय चुनाव की मतगणना संपन्न हुई। इससे पूर्व चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इलेक्ट्श्वनिक प्रीपेड मीटर का मुद्दा उठाया था। जिसमे कांग्रेस का कहना था कि 810 करोड़ रुपए में हुए इस ठेके में अडानी की कंपनी को कुमाऊं मंडल में सात लाख मीटर लगाने का अनुबंध किया हैं। जिसके बाद गरीबों पर बिजली के बिल की मार पड़ेगी। प्रचार के दौरान कांग्रेस ने कहा था कि यह मीटर स्थानीय गोदामों में आ चुके हैं और निकाय चुनाव के बाद लोगों के घरों में जबरिया लगाए जाएंगे। इसके वीडियो साक्ष्य भी कांग्रेस ने एक प्रेस वार्ता कर उपलब्ध कराए थे। इसके बाद शहर के कुछ पत्रकारों ने इस मुद्दे की असलियत पता करने को 20 जनवरी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफश्वर्म से उस गोदाम का लाइव प्रसारण किया था। कांग्रेस के आरोपों की सच्चाई सामने आते ही उन पत्रकारों पर दबाव बनाने के साथ उन्हें धमकियां दी जाने लगी। यह भी प्रयास किया गया कि उन पर मुकदमे दर्ज हों। 25 जनवरी की रात्रि मतगणना की शाम को शहर के वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उधमसिंह नगर के जिलाध्यक्ष राजीव चावला, आकाश आहुजा, भूपेश छिम्वाल के खिलाफ पांच लाख रंगदारी मांगने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जबकि वास्तविकता यह है कि तीनों पत्रकारों ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सत्यता को सामने लाने का प्रयास किया। जिला महामंत्री विनीत धीमान ने कहा कि लाइव प्रसारण में कभी भी रंगदारी नहीं मांगी जाती है। यहां तक कि शिकायतकर्ता ने अभी तक रंगदारी मांगने के कोई भी साक्ष्य पुलिस को नहीं दिए और पुलिस ने बिना जांच किए मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे साफ होता है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्र एवं स्वच्छ पत्रकारिता को दबाने की कोशिश है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएंगा। यदि पुलिस प्रशासन ने तीनों पत्रकारों की गिरफ्तारी की, तो श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश नेतृत्व में सभी जिलों के पत्रकारों संग देहरादून पुलिस मुख्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मांग करता है कि दर्ज मुकदमा जल्द रद्द किया जाए। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू, सद्दाम हुसैन, नावेद अख्तर, विक्की सैनी, अस्वनी वर्मा, गौरव कुमार, विजेंद्र शीर्षवाल, राजू, प्रभात कुमार, विक्रमजीत सिंह, दीपक कश्यप, कुलदीप कुमार, इंद्र कुमार शर्मा, हिमांशु मल्होत्रा, मनोज ठाकुर, योगेश शर्मा, कमल शर्मा, राकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *